‘व्यक्तित्व निर्माण कार्यशाला’ का समापन
पुरस्कार वितरण
इंस्टिच्यूट ऑफ हिलिग एंड अल्टरनेटिव थेरेपी के संरक्षण में श्रीमद फाउंडेशन एवं बच्चों की पत्रिका अभिनव बालमन के संयुक्त तत्वाधान में श्री मद कार्यालय, नवानी ग्राम, पुरवारी टोला पर चल रहे तीन दिवसीय 'व्यक्तित्व निर्माण कार्यशाला' समापन समारोह में विजेता प्रतिभागी के बीच पुरस्कार वितरण किया गया। पुरस्कार में विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्तिपत्र, सरस्वती की प्रतिमा और अभिनव बालमन की प्रति दी गई। पुरस्कार वितरण नवानी ग्राम के सरपंच श्री रामगोपाल मण्डल, नवानी ग्राम के पूर्व मुखिया श्री विश्वनाथ कामत और पैक्स अध्यक्ष श्री अरविन्द नारायण चौधरी ने किया। नन्हे प्रतिभागियों को प्रशस्तिपत्र एवं स्केच दिया गया। अन्य को प्रशस्तिपत्र और अभिनव बालमन की प्रति दी गई।
न्यास योग में निम्न प्रतिभागियो ने पुरस्कार पाया।
प्रथम पुरस्कार - शुभम कुमार, कक्षा- दशम, लाल दास उच्च विद्यालय, खड़ाैआ
दितीय पुरस्कार - वर्षा कुमारी, कक्षा-अष्टम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नवानी
तृतीय पुरस्कार - सिमरन सिंह, कक्षा-षष्टम, बी ड़ी जी एच एस स्कूल
आभास आनन्द, कक्षा - अष्टम, राजकीय मध्य विद्यालय, खड़ाैआ
सांत्वना पुरस्कार - आभास आनन्द, साक्षी कुमारी और अभय कुमार।
लेखन में निम्न प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
प्रथम पुरस्कार - अभिजीत कुमार सिंह कक्षा- अष्टम, डी ए वी पब्लिक स्कूल
दितीय पुरस्कार - सिद्धार्थ कुमार, कक्षा-अष्टम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नवानी
तृतीय पुरस्कार - संदीप सिंह, कक्षा-षष्टम, केंद्रीय विद्यालय, दरभंगा
सांत्वना पुरस्कार - भावना कुमारी, विघ्नेश कुमार और रिशु कुमारी।
चित्रकला -
प्रथम - अभिजीत कुमार सिंह
द्वितीय - भावना कुमारी
तृतीय - अभिषेक कुमार
सांत्वना - आरती कुमारी, राजकुमारी।
न्यास योग के जज नवानी ग्राम के शम्भुनाथ झा और न्यास योग मास्टर डॉ रीता सिंह थी।
हिन्दी-लेखन के जज उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नवानी के शिक्षक श्री अवधेश कुमार एवं झंझारपुर के विनय झा थे।
चित्रकला का प्रशिक्षण मधुबनी पेंटिग की स्थानीय कलाकार श्रीमती प्रभा सिंह ने दिया। चित्रकला प्रतियोगिता में जज की भूमिका श्रीमती प्रभा सिंह श्री रामगोपाल मण्डल एवं ग्रामीणों ने निभाया।
धन्यवाद ज्ञापन श्रीमद फाउंडेशन की सचिव डॉ श्रीमती रीता सिंह ने किया।