हरि ओम दीदी.
मैंने भी आपके Student खुशबू शर्मा न्यास योग की शिक्षा प्राप्त की है। मेरी बेटी हुषिता जो कि 16 वर्ष की है है लगभग 2 वर्ष से फोन की लत, गलत संगति, माता-पिता की बात न मानना जैसी आदतों की शिकार हो गई थी। मेरी friend खुशबू शर्मा से मैने न्यास योग- Blessing ball बनाना, good Affirmation देना सिखा। 25 अप्रैल से 7 मई 25 एक महीने में मैंने अपनी बेटी में अविश्वसनीय change देखा है जो मेरा कहना नहीं मानती थी, गलत संगत, पढाई में ध्यान न देना। अब एक महिने से उसके स्वभाव में बहुत परिवर्तन है। यह परिवर्तन मेरे पति को भी नजर आया है। उन्होने मुझसे पूछा कि तुम सुबह सुबहू ये जो Affarmation देने वाला काम करती हो उससे अपने घर मे शान्ति, बेटी के स्वभाव में परिवर्तन हुआ है। जो न्यास योग के कारण ही हुआ है। मेरी Friend और दीदी ओप आपको कोटी - कोटी धन्यवाद ।
संतोष माली निम्बाहेडा
जिला-चित्तौड़गढ़
राजस्थान