हनुमान समृद्धी अनुभव
अभिनव क्षीरसागर
मई के महिने में मुझे रीता मासी के द्वारा एक जॉब offer मिला जो फ़िल्म समारोह निदेशालय दिल्ली मे था।
मैने वह जॉब २ महीने कोट्रैट बैसिस पर किया था और अपने ३ ईयर की परीक्षा देने के लिए में वापिस पुणे आया।
सिर्फ १० दिन हनुमान समृद्दी करने से, आज पुनः मुझे एक नया ५ महीने का कंट्रैट उसी विभाग में मिल गया है। मैने मेरी मम्मी को भी इस अनुष्ठान से जोड़ और कल ही उन्हे १००० धन राशी प्राप्त हुई।
केवल २ ही दिन हुए इस प्रक्रिया से जुड कर उन्हें आर्थिक लाभ हुआ। अभी से समृद्दी का आवागमन होने लगा है।
सब मासी की कृपा है, और हनुमान ऊर्जा का प्रभाव हमारे जीवन पर।
आशा करता हूँ न्यास के बाकी सदस्य और बाकी सभी लोग जो इस अनुष्ठान से जुड़े ही सबको जल्दी समृद्दी प्राप्त हो।
न्यास ऊर्जा, हनुमान ऊर्जा और मासी का बहुत बहुत धन्यवाद🙏🙇