Translate

Saturday 9 February 2013

Mantra Shakti

मंत्र शब्दों के संग्रह को कहते हैं । यह संस्कृत भाषा का एक महत्ब्पूर्ण शब्द है ।
प्रत्येक मंत्र की एक विशेष प्रकार की कम्पन आवृत्ति (vibration )  होती है जो
उर्जा के विभिन्न स्तर को आकर्षित करती है एवं  इन मन्त्रों के एक निर्धारित
संख्या तक उच्चारण से हमें कॉस्मिक एनर्जी ('life force ') से जुड्रने में मदद
मिलती है ।
मन्त्रों का प्रयोग प्रकट इरादे , कल्याण के  लिए सार्वभौमिक उर्जा को बुलाने
और व्यक्तिगत तरक्की के लिए होता है ।
मन्त्रों का प्रयोग करके हम अपनी उर्जा के स्तर को संतुलित कर सकते हैं
और स्वास्थ्य प्राप्त कर सकते हैं ।
जब मन्त्रों के उच्चारण से हम अपनी अध्यात्मिक चेतना को जगाते हैं तो यह
न सिर्फ हमें बल्कि  हमारी पिछली सात पीढ़ियों को  और अगली सात पीढ़ियों
को भी शांति प्रदान करती है ।
मंत्र हमारे शरीर, मन और भावनाओं को नियंत्रित करने में मदद करते हैं ।

No comments: