रामायण की एक घटना है - नदी में सेतु बनाने बाँधने की. लंका विजयी के लिए जाते समय जब रास्ते में मिले नदी पर सेतु बनाने की बात आई तो हनुमान ने राम लिखा पत्थर नदी में फेंकना प्रारंभ किया। पत्थर पानी पर तैरने लगा और रास्ता तैयार होने लगा. राम को उत्सुकता हुई कि आखिर हनुमान द्वारा फेंका पत्थर पानी पर तैर कैसे रहा है? उन्होंने हनुमान से इसका राज पूछा। हनुमान ने कहा मैं हर पत्थर पर आपका नाम लिखकर फेंक रहा हूँ और वह तैर रहा है। राम ने सोचा वाह मेरा नाम लिखा पत्थर जब नहीं डूब रहा है तो मेरे स्वयं के द्वारा पत्थर फेंकने से तो वह निश्चित ही नहीं डूबेगा। ऐसा सोचकर वे पत्थर पानी में फेंकने लगे , पर ये क्या? राम के द्वारा फेंके पत्थर डूब रहे थे?
प्रश्न - आखिर ऐसा क्यों हो रहा था?……………………. क्रमश:
प्रश्न - आखिर ऐसा क्यों हो रहा था?……………………. क्रमश:
No comments:
Post a Comment