गुरुमुख से*
*आभामंडल के
तेज को बढ़ाएं*
गुरुजी न्यास योग
के अंतर्गत आभामंडल-शोधन
की कक्षा ले
रहे थे। बता
रहे थे कि
प्रतिदिन अपने औरा की
सफाई अवश्य करें।
उसके प्रकाश को
कभी धूमिल ना
होने दें।
जब हमें औरा
दिखता ही नहीं
है तो हम
उसकी सफाई कैसे
करें, हमने अपनी
जिज्ञासा रखी।
आपको अपने शरीर
के अंदर स्थित
कोई अंग-प्रत्यंग दिखता
है। नहीं ना।
फिर भी उसकी
देखभाल करते हैं।
जैसे उन अंग-प्रत्यंगों को आप अल्ट्रासाउंड फ़ोटो,
एक्सरे, सिटी-स्कैन
से देख पाते
हैं, वैसे ही
औरा देखने के
लिए क्रिलियेन फोटोग्राफी है।
नहीं विश्वास हो
जाकर जांच करवा
लीजिए।
यह तो दूसरी
बात हुई। महत्त्वपूर्ण बात
यह है कि
शरीर के अन्य
अंग-प्रत्यंग की
तरह औरा भी
हमारे शरीर रचना
का सत्य है।
यह हमारे शरीर
का बाह्य (बाहरी)
आवरण है। इसके
मजबूत को घेरे से
आधिभौतिक, आधिदैविक, सांसारिक कोई भी नकारात्मक शक्ति
हमें प्रभावित नहीं
कर सकती है।
यह हमें भविष्य
के खतरे से
भी सचेत करती
है। आभामंडल को
अभ्यास के द्वारा
अपने अनुरूप शक्तिशाली बनाया
जा सकता है।
आपलोगों को न्यास योग
ध्यान में जिस
तरह आभामंडल की
सफाई, आभामंडल का
फैलाव, आभामंडल के
द्वारा बीमारियों की
पहचान और इलाज
बताया जा रहा
है, उसका अभ्यास
यदि एक साल
लगातार कर लें
और करते रहें
तो किसी भी
तरह की समस्या
का निदान आप
सहजता में पा
सकेंगे।
*दिव्य प्रेम
प्रगट हो रोग-शोक नष्ट हो*
डॉ. रीता सिंह
न्यास योग ग्रैंड
मास्टर
Inhance your aura power
Guruji was
taking class for an aura purification under nyasyog. He was saying that you must purify your aura daily.
Never let it’s light fade away.
When we are
not able to see aura, then how can we clean it, we asked in curiosity.
Are you able
to see any organ or its parts inside your body. It is a no, isn’t it. Still you
take care of them, right.
Like you can
see those body organs and it’s parts with the help of ultrasound photos,
X-rays, city-scans, you can see your aura through kirlian photography. If you
don’t believe it ,then you can get it checked.
The
important thing is that like other parts of the body, the aura is also true to
our body structure.
It is the outer
covering of our body. No negative power can penetrate it through its strong
cover, be it metaphysical, ephemeral or worldly.
It also
alerts us to the dangers of the future. The aura can be strengthened according through
practice.
As in Nyasyog
you are taught to purify the aura, spreading the aura, identifying and curing
diseases through the aura if you practice it continuously for a year then you
can solve any kind of problem easily.
Divya prem
pragat ho,rog shok nasht ho!!
Dr. Rita
Singh
NyaYog Grand
Master
4 comments:
मेरे अंतर्मन के जागरण आप जागृति के आप कारण है आप शाखा हो प्रगति पथ के मेरे जीवन के आप सुमिरन हो कुछ जीवन के पुण्य थे हमारे उस दिव्या फल के सुमिरन हो गुरुओं के सम्मान का आप प्रतिफल। रूप में उद्धरण। हो। ममता व्यवहारिकता का। खूबसूरत सा समन्वय। हो।
Thank you for this wonderful knowledge.gurumaa..
Guru kripa hi kevlam
God bless you
Casino, Hotel & Resort Spa - JAMMY HUB
Hotel & 경산 출장안마 Resort 천안 출장마사지 Spa · 1. Casino, 김해 출장안마 Hotel, Resort & Spa · 2. Spa, Hotel, 보령 출장안마 Resort & Spa · 순천 출장안마 3. Casino · 4. Casino · 5. Resort, Spa, Hotel and Boardwalk.
Post a Comment